ओमनी इंटरनेशन स्कूल में आयोजित हुआ दो-दिवसीय समर कैंप

The Najriya
0

 


बस्ती: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों में विभिन्न कौशलों के विकास के लिए समर कैंप एक बेहतर विकल्प है, यही वजह है कि दिन प्रतिदिन इसका ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, एन. ई. पी. 2020 ने भी स्कूलों में इसकी अनिवार्यता पर बल दिया है, इसका कहना है कि विभिन्न कौशलो का विकास करके ही बच्चों का बहुमुखी विकास किया जा सकता है, इसी बात को मद्देनजर रखते हुए, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय (19 एवम 20 अप्रैल) समर कैंप का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। समर कैंप का शुभारंभ आज प्रातः 8:00 बजे लगभग 300 बच्चों की सहभागिता के साथ हुआ। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत संस्थान के चेयरमैन पूर्व आई.ए. एस . ओम नारायन सिंह, कर्मठ प्रबंधक श्रीमती नीता सिंह, सी. ई.ओ. अंशु सिंह गौतम एवम   निर्देशक यजुवेंद्र सिंह विक्रम ने फीता कटकर किया। तत्पश्चात सेंट्रल टीम , कुशल प्रशिक्षकों एवम, विद्यालय के शिक्षकों के निर्देशन एवम देखरेख में बच्चों की समर कैंप की गतिविधियां प्रारंभ की गई, बच्चों में गतिविधियों को लेकर उच्च स्तरीय अभिप्रेरणा दृष्टिगोचर हो रही थी।  प्रथम दिवस की गतिविधियों में ज़िप लाइन , टेंट पिचिंग, लेज़र बीन, बर्मा बृज,टायर वॉल, डबल रोप बृज टार्जन स्विंग जंपिंग झूला, एवम मिक्की माउस आदि प्रमुख रहे, जिसमे बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया तभी रात में आयोजित नाइट क्लब का भी खूब मनोरंजन किया, साथ ही कितनी तरह की स्किल वे खेल खेल में सीख गए  उन्हें पता ही भी चला। इस तरह समर कैंप का प्रथम दिवस उद्देश्यपूर्ण एवम अति मनोरंजक रहा।

   समर कैंप के द्वितीय दिवस  दिवस में बच्चों के लिए कुछ स्प्रीचुअल एवम माइंडफिलनेस गेम और गतिविधियों  को रखा गया, जिसमें योगा सेसन और स्विमिंग बच्चों के लिए काफी आनंददायक रहा, तत्पश्चात नाइट क्लब एवम विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों ने बच्चों में खूब ऊर्जा का संचार किया । इन दो दिनों में संस्थान की छटा अति दर्शनीय रही।

इस समर कैंप में कक्षा 1 से लेकर 12वी तक के विद्यार्थियो में प्रतिभाग किया, गर्मी को देखते हुए जिनके भोजन और रिफ्रेशमेंट का अच्छा प्रबंध किया गया। अच्छी बात यह है, कि आज के माता पिता तथा अभिभावक काफी जागरूक हो चुके हैं जिन्होंने समर कैंप को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

 

 समर कैंप इस प्रतिस्पर्धा के युग की मांग है: जो बच्चों के निम्न प्रकार से फायदेमंद है: _

इसमें होने वाली गतिविधियों से बच्चो के हिडेन टैलेंट सामने आते हैं।

दोस्तों संग मौज मस्ती करने का मौका मिलता है, जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है।

* खेल खेल में बच्चों को कहानी एवम कविताएं याद हो जाती हैं।

* समर कैंप के इंडोर एवम आउटडोर गेम बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करतें हैं।

* पर्यावरण के प्रति जागरूकता  पैदा होती है।

* स्वच्छता एवम अन्य अच्छी आदतों का विकास होता है।

बच्चों की हिचकिचाहट एवम डर दूर होता है।

* नेतृत्व जैसे सामाजिक कुशलता का विकास होता है।

बच्चों में आपसे तालमेल एवम भाईचारे की भावना का विकास होता है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)